Monday, 16 December 2024

ग्राहक पंचायत विस्तार

*अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत कोकण प्रांत विस्तार तथा पालघर जिला कार्य पुनर्गठन*

2-3 साल पूर्व  श्री विजय सागर, श्री विलास लेले और श्रीमती राजश्री दीक्षित पुणे से ठाणे गए वहां ठाणे मे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायतका कार्य पहले से करने वाले श्री दीपक सावंत के साथ मिलकर और सोशल मीडिया पर एक्टिव श्री 
श्री राजेन्द्र बंडगर के संपर्क में आए हुए 1200 फ्लैट वाली एक सोसायटी में एक मीटिंग की वहां श्रीमती स्मिता जामदारजी जो पूर्व में मंच का काम करती थी उनको भी साथ लिया और वहां से शुरू हो गया ठाणे, मुंबई और पालघर का अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का कार्य विस्तार।

दिनांक ११ दिसंबर को बोइसर के विवेकानंद केंद्र से वापस आते वक्त सौ नेहा जोशी, श्री विजय सागर तथा श्री विजय भागवतजीने पालघर में पहले से ठाणे ग्रुप में सम्मिलित श्री अमोल कालेजी, जो पालघर में रहते है उन्हें अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के काम के लिए कुछ लोग मिले तो देखिए करके बोला था तो उन्होंने पालघर के पत्रकार लोगों से हमें मिलाया. 
वहां ६ अच्छे सजग लोग मिले उन्हें अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का कार्य करने का तरीका, कार्य की शैली, जरूरत और ग्राहक कानून और उसकी आवश्यकता, ग्राहक जागरण और शिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दे दी गई। 
फिर पालघर तहसील कार्यालय में जाकर हमने पालघर जिले में २४ दिसंबर ग्राहक दीन के बारे में जानकारी लेकर ग्राहक सप्ताह मनाने हेतु चर्चा की। 
सभी पत्रकार बंधु लोग अब इस बात पे राजी हो गए है कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का कार्य आगे बढ़े इस वास्ते एक ग्रुप बनाकर उसमें सज्जन शक्ति को जोड़कर सक्षम कार्यकर्ता गण तैयार करेंगे। सभी लोगोंको ऑनलाइनसे समस्या निवारण का ट्रेनिंग देकर फिर ग्राहक सेवा हेतु ग्राहक मार्गदर्शन केंद्र शुरू करने का निश्चय कीया गया।

Thursday, 29 February 2024

गैर-हिंदुओं को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है

गैर-हिंदुओं को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है ..... Madurai High Court Order

W.P.(MD).No.18485 of 2023

D.Senthilkumar
V/s
Government of Tamilnadu,

१)मंदिरों के प्रवेश द्वार के पास और मंदिर के प्रमुख स्थानों पर यह दर्शाते हुए बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा कि " गैर-हिंदुओं को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है"।

२)सरकार को निर्देश दिया जाता है कि वे उन गैर-हिंदुओं को अनुमति न दें जो हिंदू धर्म में विश्वास नहीं करते हैं।

३)यदि कोई गैर-हिंदू मंदिर में विशेष देवता के दर्शन करने का दावा करता है, तो सरकार को उक्त गैर-हिंदू से वचन लेना होगा कि उसे देवता में आस्था है और वह हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों और प्रथाओं का पालन करेगा और मंदिर के रीति-रिवाजों का भी पालन करेगा और इस तरह के वचन पर उक्त गैर-हिंदू को मंदिर में जाने की अनुमति दी जा सकती है।

४)जब भी किसी गैर-हिंदू को उपक्रम के आधार पर अनुमति दी जाएगी तो उसे उस रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा जिसे मंदिर द्वारा बनाए रखा जाएगा

५)मंदिर प्रशासनको मंदिर के आगमों, रीति-रिवाजों और प्रथाओं का सख्ती से पालन करके मंदिर परिसर का रखरखाव करना होगा।

हम मदुराई हाई कोर्ट का हार्दिक अभिनंदन करते है.

Friday, 26 January 2024

ग्राहक मार्गदर्शन सेवा केंद्र दिवा, ठाणे

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मार्गदर्शन सेवा केंद्र, दिवा, ठाणे

आज 26 जानेवारी 2024 को दिवा स्थित, जिला ठाणे के निर्मल नगरी सोसायटी मे सुबह 9.45 बजे प्रजासत्ताक दिन के अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की मार्गदर्शन सेवा की शुरुवात की गई.


इस समय सोसायटी के सभी 450 फ्लॅट के लोग  कार्यक्रम मे शामिल हो गये.