Monday, 16 December 2024

ग्राहक पंचायत विस्तार

*अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत कोकण प्रांत विस्तार तथा पालघर जिला कार्य पुनर्गठन*

2-3 साल पूर्व  श्री विजय सागर, श्री विलास लेले और श्रीमती राजश्री दीक्षित पुणे से ठाणे गए वहां ठाणे मे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायतका कार्य पहले से करने वाले श्री दीपक सावंत के साथ मिलकर और सोशल मीडिया पर एक्टिव श्री 
श्री राजेन्द्र बंडगर के संपर्क में आए हुए 1200 फ्लैट वाली एक सोसायटी में एक मीटिंग की वहां श्रीमती स्मिता जामदारजी जो पूर्व में मंच का काम करती थी उनको भी साथ लिया और वहां से शुरू हो गया ठाणे, मुंबई और पालघर का अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का कार्य विस्तार।

दिनांक ११ दिसंबर को बोइसर के विवेकानंद केंद्र से वापस आते वक्त सौ नेहा जोशी, श्री विजय सागर तथा श्री विजय भागवतजीने पालघर में पहले से ठाणे ग्रुप में सम्मिलित श्री अमोल कालेजी, जो पालघर में रहते है उन्हें अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के काम के लिए कुछ लोग मिले तो देखिए करके बोला था तो उन्होंने पालघर के पत्रकार लोगों से हमें मिलाया. 
वहां ६ अच्छे सजग लोग मिले उन्हें अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का कार्य करने का तरीका, कार्य की शैली, जरूरत और ग्राहक कानून और उसकी आवश्यकता, ग्राहक जागरण और शिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दे दी गई। 
फिर पालघर तहसील कार्यालय में जाकर हमने पालघर जिले में २४ दिसंबर ग्राहक दीन के बारे में जानकारी लेकर ग्राहक सप्ताह मनाने हेतु चर्चा की। 
सभी पत्रकार बंधु लोग अब इस बात पे राजी हो गए है कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का कार्य आगे बढ़े इस वास्ते एक ग्रुप बनाकर उसमें सज्जन शक्ति को जोड़कर सक्षम कार्यकर्ता गण तैयार करेंगे। सभी लोगोंको ऑनलाइनसे समस्या निवारण का ट्रेनिंग देकर फिर ग्राहक सेवा हेतु ग्राहक मार्गदर्शन केंद्र शुरू करने का निश्चय कीया गया।

No comments:

Post a Comment