अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मार्गदर्शन सेवा केंद्र, दिवा, ठाणे
आज 26 जानेवारी 2024 को दिवा स्थित, जिला ठाणे के निर्मल नगरी सोसायटी मे सुबह 9.45 बजे प्रजासत्ताक दिन के अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की मार्गदर्शन सेवा की शुरुवात की गई.
इस समय सोसायटी के सभी 450 फ्लॅट के लोग कार्यक्रम मे शामिल हो गये.
इस दौरान अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से श्री विजय सागर, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य, सौ राजश्री दीक्षित, सह संघटक मध्य महाराष्ट्र, उपस्थित थे.
दोनो का शाल, फूलों का गुलदस्ता, तथा नारियल देकर सत्कार कार्यक्रम सोसायटी की तरफ से किया गया.
इस समय लोगो को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की कार्य पद्धती, काम करने का तरीका, ग्राहक मार्गदर्शन केंद्र, विविध जगह ग्राहक कैसा फसता है जैसा दुकान से एमआरपी पर खरीद दारी करना, मॉल से खरीदी करते वक्त डिस्काउंट में खरीदी करना, जेनरिक मेडीसिन, स्कूल के फिस का मामला, हॉस्पिटल तथा चिकित्सा प्रयोगशाला में हो रही लूट, सभी सेवा तथा वस्तू खरेदी के बारे मे जानकारी दि. रिक्षा का मीटर से भाडा न स्वीकारना, इसके अलावा बिल्डर से जब हम फ्लैट की खरीदी करते है उस वक्त क्या करना चाहिए, कौन से कागज, जानकारी होनी चाहिए यह जानकारी दे दी। सोसायटी फॉर्मेशन, उसको लगने वाली फीस, लाईट मीटर को आने वाला खर्चा, कॉरपोरेशन के प्लान पासिंग के बारे में जानकारी दे दी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के बैनर के साथ सभी बच्चे, बड़े लोगो की रैली निकाली गई, बच्चों के भाषण, राष्ट्र गान तथा देश भक्ति पर गाने का कार्यक्रम रखा गया था।
निर्मल नगरी सहकारी गृह निर्माण सोसायटी, दिवा, ठाणे के चेयरमैन, सेक्रेटरी तथा अन्य पदाधिकारी लोग उपस्थित थे। विशेष आभार श्री राजेंद्र बंडगर।
No comments:
Post a Comment