Friday, 5 August 2016

एॅड, विज्ञापन, colgate builder advertise

मेरे प्यारे ग्राहक मित्रो फसाने वाले अॅडव्हर्टाईजमेंट /जाहीरात /विज्ञापन से बचे.
अब ये कोल्गेट का 1985 की विज्ञापन  देखिये ईसमे कोयला और नमक जैसे खूरदूरे वस्तू से दात साफ करनेसे आपके दातो को नुकसान पहुंच सकता है कहा जाता था. क्योंकी 1985 मे हम भारतीय लोग सुखे गोबर को जला कर ऊसकी राख को सिल्वटकेऊपर बेलनसे( रगडके) बारीक करके स्वच्छ वस्र से छानके ऊसमे नमक, कपूर, लवंग, बभूलकी साल इत्यादी पीसकर दालते थे और ऊसको एक शिसेमे भरके रखते थे. मगर अपनी पेस्ट और पावडर बेचने के लीये कोल्गेट ऐसी एॅड देता था.
वही कोल्गेट अब टूथपेस्ट मे नमक, कोयला और लवंग है क्या कह रहा है.

ऐसाही सस्ते घरके एॅड बिल्डर लोग दे रहे है ऊसमे नो हप्ता, नो बॅज, 0% बॅज, रेट कम, जादा अॅमीनीटीज, वगैर एॅड कर रहे है.
कृपया जो बिल्डर जादा एॅड कर रहा है ऊससे सावधान रहे.

1 comment:

  1. I am thankful for this blog to gave me much knowledge regarding my area of work. I also want to make some addition on this platform which must be in knowledge of people who really in need. Thanks.โฆษณาอาหารเสริม

    ReplyDelete